नयी दिल्ली : अपनी बेटी की हत्या के आरोप में चार साल से जेल की सजा काट रहे तलवार दंपती आज डासना जेल से रिहा हो जायेंगे. गुरूवार को इलाहाबाद हाइकोर्ट ने आरुषि – हेमराज हत्याकांड में फैसला सुनाते हुए तलवार दंपती को बाइज्जत बरी कर दिया था. जेल से निकलने के पहले राजेश और नूपुर तलवार ने 1417 दिन में कमाई 99,000 संपत्ति जेल प्रशासन को दान में दे दिये. पेशे से दंत चिकित्सक राजेश तलवार ने डासना जेल में कैदियों के लिए डेंटल क्लिनिक भी चलाया था, जबकि नुपूर तलवार ने अशिक्षित कैदियों को पढाने का काम किया. जेल प्रशासन के मुताबिक दोनों ने 49,500 -49,500 रकम की कमाई की, लेकिन दोनों ने पैसे लेने से इनकार कर दिया और कैदियों के सहायतार्थ देने की घोषणा की.
संबंधित खबर
और खबरें