नागपुर : रात के तकरीबन 2.30 बजे एक जोड़े ने भारी भरकम बैग लेकर रिक्शावाले को दुर्गानगर रिक्शा स्टैंड से रेलवे स्टेशन चलने को कहा गया. रिक्शे वाले ने जब पूछा कि इस बैग में क्या है, तो दोनों रिक्शा वाले लड़ने लगे. रिक्शावाल को दोनों ने नागपुर के मोटे चौक के पास रोकने को कहा और बहाना बनाकर भाग गये. रिक्शावाले को शक हुआ तो उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने बैग खोलकर देखा तो उसमें लाश थी.
संबंधित खबर
और खबरें