इमारत का हिस्सा ढहने से आठ लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने की 7.5 लाख की अनुग्रह राशि की घोषणा
नागापट्टिनम-चेन्नई: नागापट्टिनम जिले में आज तडके तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम की 65 वर्ष पुरानी इमारत का एक हिस्सा गिर जाने से परिवहन विभाग के आठ कर्मचारियों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि 1952 में निर्मित इस इमारत में टीएनएसटीसी चालक दल के सदस्य सो रहे थे और तड़के करीब साढे तीन बजे इमारत […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2017 4:17 PM
नागापट्टिनम-चेन्नई: नागापट्टिनम जिले में आज तडके तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम की 65 वर्ष पुरानी इमारत का एक हिस्सा गिर जाने से परिवहन विभाग के आठ कर्मचारियों की मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि 1952 में निर्मित इस इमारत में टीएनएसटीसी चालक दल के सदस्य सो रहे थे और तड़के करीब साढे तीन बजे इमारत का एक हिस्सा गिर गया जिससे आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.