नयी दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अतिरिक्त निदेशक राकेश अस्थाना को इस प्रमुख जांच एजेंसी के विशेष निदेशक के तौर पर नियुक्त किए जाने के प्रस्ताव को आज मंजूरी दी गयी. प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने सीबीआई, आईबी, बीएसएफ और एनआईसीएफएस में आठ अधिकारियों की नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आईपीएस अधिकारी गुरबचन सिंह को आईबी में विशेष निदेशक नियुक्त किया गया है और यह नियुक्ति 31 दिसंबर, 2018 अथवा अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी. सिंह फिलहाल खुफिया ब्यूरो में ही अतिरिक्त निदेशक के पद पर कार्य कर रहे हैं. उधर राकेश अस्थाना की नियुक्ति के साथ ही विवाद खड़ा हो गया है. जाने – माने वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि यह गैरकानूनी है. प्रशांत भूषण ने ट्वीट कर कहा कि राकेश अस्थाना ने सीवीसी पैनल ने उनका नाम खारिज कर दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें