नयी दिल्ली : कांग्रेस ने आज दावा किया कि राहुल गांधी पार्टी, संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) और देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं तथा संगठन के शीर्ष पद पर उनकी पदोन्नति के बारे में उपयुक्त समय पर निर्णय किया जायेगा. कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अजय माकन ने यह बात शिवसेना के उस बयान की ओर ध्यान दिलाये जाने पर कही कि राहुल देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं तथा मोदी लहर कमजोर पड़ रही है. शिवसेना भाजपा नीत राजग की दूसरी सबसे बड़ी घटक है. बहरहाल, उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना के भाजपा के साथ संबंधों में उतार चढ़ाव जारी है.
संबंधित खबर
और खबरें