नयी दिल्ली/शिमला : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक खराब हो गयी. उन्हें दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिस समय उनकी तबीयत खराब हुई उस समय वह शिमला में थीं. आनन-फानन में उन्हें शिमला से दिल्ली लाया गया. अस्पताल के चेयरमेन डॉ डीएस राना के मुताबिक शाम पांच बजे सोनिया गांधी को भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पेट में दिक्कत के चलते उन्हें यहां लाया गया है. सोनिया गांधी को डॉक्टर अभी अपनी निगरानी में ही रखेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, फिलहाल वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. डॉक्टर ने कहा, उन्हें अब कोई परेशानी नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें