मनोज तिवारी कर रहे थे चीनी सामान का विरोध हो गया आईफोन चोरी

नयी दिल्ली : लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता-गायक और भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी का आईफोन रामलीला मैदान में चोरी हो गया. बताया जा रहा है कि वे चीनी सामान के खिलाफ आयोजित एक रैली में शामिल होने यहां पहुंचे थे. तिवारी ने दिल्ली पुलिस को इसकी रिपोर्ट कर दी है कि उनका मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2017 11:49 AM
an image

नयी दिल्ली : लोकप्रिय भोजपुरी अभिनेता-गायक और भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष मनोज तिवारी का आईफोन रामलीला मैदान में चोरी हो गया. बताया जा रहा है कि वे चीनी सामान के खिलाफ आयोजित एक रैली में शामिल होने यहां पहुंचे थे. तिवारी ने दिल्ली पुलिस को इसकी रिपोर्ट कर दी है कि उनका मोबाइल फोन आईफोन सेवन प्लस उस वक्त खो गया जब वह रैली में शामिल हुए थे.

इतना ही नहीं मनोज तिवारी के अलावा उनके पीए के पर्स पर भी चोर ने हाथ साफ किया. रैली के दौरान कुछ अन्य लोगों के भी पर्स चोरी होने की शिकायत दर्ज हुई है. तिवारी को इसका आभास तब हुआ जब वह आरएसएस की आर्थिक शाखा स्वदेशी जागरण मंच द्वारा चीनी सामानों के खिलाफ आयोजित स्वदेशी महा रैली से वापस लौट रहे थे. फोन की कीमत लगभग 55,000 रुपये बतायी जा रही है.

फोन चोरी होने के बाद मनोज तिवारी ने कहा कि मैंने अपने लोगों से पूछने का प्रयास किया, लेकिन फोन नहीं मिल पाया. मैंने फोन को अपने जेब में ही रखा था, लेकिन पता नहीं कहां गया. हमने कमला नगर मार्केट पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवा दी है. लेकिन अभी कुछ पता नहीं चला है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version