नयी दिल्ली : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के लिए भर्ती करवाने वाली महिला करेन आयशा हामिदन से पूछताछ के लिए फिलीपींस जाने का निर्णय लिया है. एनआईए राजधानी मनीला में अपनी टीम भेजेगी जो उक्त महिला से पूछताछ करेगी. खबरों के अनुसार आयशा ने सोशल मीडिया के माध्यम से पिछले तीन वर्षों में कई भारतीयों को कट्टरवादी मानसिकता से जोड़ने का काम किया है. एनआईए सूत्रों की मानें तो जांच एजेंसी पिछले महीने आयशा की गिरफ्तारी के बाद से ही मनीला में अधिकारियों के साथ संपर्क में है.
संबंधित खबर
और खबरें