”पद्मावती” विवाद : उमा के बाद गरजे गिरिराज, दम है तो किसी और मजहब पर फिल्म बनाकर दिखाएं भंसाली
नयी दिल्ली : पद्मावती फिल्म को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय पेयजल मंत्री उमा भारती के विरोध के बाद अब इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने फिल्म निर्माता-निर्देश संजय लीला भंसाली पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया और चुनौती […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2017 7:35 PM
नयी दिल्ली : पद्मावती फिल्म को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. केंद्रीय पेयजल मंत्री उमा भारती के विरोध के बाद अब इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी अपना विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने फिल्म निर्माता-निर्देश संजय लीला भंसाली पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाया और चुनौती दे डाली.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, क्या संजय लीला भंसाली या कोई और किसी अन्य धर्म पर फिल्म बनाने या टिप्पणी करने की हिम्मत रखता है?. वे हिंदू गुरुओं, भगवान और योद्धाओं पर फिल्म बनाते हैं. हम इसे और अधिक बर्दाश्त नहीं कर सकते.
Does Sanjay Bhansali or anyone else have guts to make films on other religions or comment upon them?: Union Min Giriraj Singh on #Padmavatipic.twitter.com/fvc3HiLxb8