गुजरात चुनाव: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह आज पहुंचेंगे अहमदाबाद, जीएसटी को लेकर कारोबारियों से करेंगे चर्चा

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार को मजबूती देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा अन्य मुद्दों पर छोटे कारोबारियों को संबोधित करेंगे. बाद में वह मीडिया से भी बात करेंगे.... कांग्रेस की गुजरात इकाई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 9:14 AM
an image

अहमदाबाद : गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रचार को मजबूती देने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मंगलवार को अहमदाबाद पहुंचेंगे और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) तथा अन्य मुद्दों पर छोटे कारोबारियों को संबोधित करेंगे. बाद में वह मीडिया से भी बात करेंगे.

कांग्रेस की गुजरात इकाई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि अपने दौरे के दौरान मनमोहन व्यापारियों के साथ अर्थव्यवस्था की मौजूदा दशा पर चर्चा करेंगे. आपको बता दें कि मनमोहन ऐसे समय में गुजरात दौरा करने वाले हैं जब आठ नवंबर को नोटबंदी के एक साल पूरे होने के मौके पर कांग्रेस काला दिवस मनाने वाली है और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी सूरत जाने वाले हैं.

पार्टी ने कहा कि मंगलवार सुबह में शाहीबाग इलाके में सरदार पटेल स्मारक परिसर में सत्र का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम के बाद कांग्रेस नेता मनमोहन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version