महिला के साथ छेड़छाड़ के बाद दिल्ली मेट्रो के सुनसान इलाकों में बढ़ायी जायेगी गश्त

नयी दिल्ली : महिला कमांडो सहित सीआईएसएफ त्वरित प्रतिक्रिया दलों (क्यूआरटी) को दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के अंधेरे और सुनसान क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. एक महिला से छेड़छाड़ की हालिया घटना के बीच यह फैसला किया गया है. सीआईएसएफ के महानिदेशक ओ पी सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2017 7:36 PM
an image

नयी दिल्ली : महिला कमांडो सहित सीआईएसएफ त्वरित प्रतिक्रिया दलों (क्यूआरटी) को दिल्ली मेट्रो स्टेशनों के अंधेरे और सुनसान क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. एक महिला से छेड़छाड़ की हालिया घटना के बीच यह फैसला किया गया है. सीआईएसएफ के महानिदेशक ओ पी सिंह ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सुरक्षा की समीक्षा की और यह सुनिश्चित करने के कड़े आदेश दिये कि गश्त दलों द्वारा इन स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वारों तथा सुनसान इलाकों जैसे उन क्षेत्रों में निगरानी बढ़ायी जाये जो बलों के सुरक्षा घेरे का हिस्सा नहीं हैं.

उन्होंने कहा, त्वरित प्रतिक्रिया दलों को गश्त बढ़ाने और मेट्रो स्टेशनों के सुनसान इलाकों की असरदार निगरानी करने का निर्देश दिया गया. महिला जवानों से महिलाओं के खिलाफ अपराध पर लगाम कसने के लिए निगरानी बढ़ाने को कहा गया. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के पास दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा का जिम्मा है.

लेकिन प्रवेश एवं निकास बिन्दु तथा स्टेशनों तक पहुंचने का सुनसान रास्ता इसके सुरक्षा दायरे में नहीं है. इसकी सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस की मेट्रो इकाई द्वारा संयुक्त रूप से सुरक्षा की जाती है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों के सीआईएसएफ के कमांडिंग आफिसरों से इन स्टेशनों के असुरक्षित स्थानों पर रात में गश्त करने को कहा गया है.

अधिकारी ने कहा कि डीजी ने इस मुद्दे पर दिल्ली पुलिस के आयुक्त अमूल्य पटनायक से भी बात की है. दरअसल आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर एक अंग्रेजी अखबार की एक रिपोर्टर से छेड़छाड़ की घटना के संबंध में कल 25 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version