अनंत कुमार ने कांग्रेस के आरोपों को किया खारिज, कहा-संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर में

नयी दिल्ली : संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने मंगलवारको कहा कि सरकार संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर में बुलायेगी और इसकी तिथि जल्द घोषित की जायेगी. उन्होंने इस संदर्भ में संप्रग सरकार के दौरान बुलाये सत्र का जिक्र किया और सत्र बुलाने में देरी के कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया. कुमार ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2017 5:34 PM
an image

नयी दिल्ली : संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने मंगलवारको कहा कि सरकार संसद का शीतकालीन सत्र दिसंबर में बुलायेगी और इसकी तिथि जल्द घोषित की जायेगी. उन्होंने इस संदर्भ में संप्रग सरकार के दौरान बुलाये सत्र का जिक्र किया और सत्र बुलाने में देरी के कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया. कुमार ने कहा कि विपक्षी दल चुनिंदा विस्मृति से पीड़ित है क्योंकि 2008 और 2013 में कांग्रेस नीत संप्रग सरकार ने भी शीतकालीन सत्र दिसंबर में बुलाया था.

संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि आमतौर पर इस बात का ध्यान रखा जाता है कि संसद सत्र और विधानसभा चुनाव एक साथ नहीं आये. पहले भी ऐसा हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस हताशा में यह आरोप लगा रही है, क्योंकि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में उसका पत्ता साफ होनेवाला है. उल्लेखनीय है कि सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार पर संसद के शीतकालीन सत्र का मार्ग अवरुद्ध करने का आरोप लगाया था. संसद का शीतकालीन सत्र आमतौर पर नवंबर के तीसरे सप्ताह में बुलाया जाता है और यह दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक चलता है.

अनंत कुमार ने कहा कि दीवार पर लिखी इबारत स्पष्ट है कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनाव हारने जा रही है और अब हताशा में आरोप लगा रही है. मोदी सरकार संसदीय लोकतंत्र को लेकर प्रतिबद्ध है. शीतकालीन सत्र दिसंबर में बुलाया जायेगा और तिथियों की घोषणा जल्द की जायेगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version