आपके इस्तेमाल की कौन-सी महत्वपूर्ण दवा की कीमत हुई कम, पढ़ें
नयी दिल्ली : नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने 51 दवाओं की कीमत कम कर दी. दवाओं में 6 से 53 फीसदी तक की कमी आयी है. एनपीपीए ने 13 दवाओं का अधिकतम मूल्य तय कर दिया है जबकि 15 दवाओं के दाम संशोधित किये गये हैं. इतना ही नहीं 23 आवश्यक दवाओं के खुदरा […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 12:22 PM
नयी दिल्ली : नेशनल फार्मास्युटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (एनपीपीए) ने 51 दवाओं की कीमत कम कर दी. दवाओं में 6 से 53 फीसदी तक की कमी आयी है. एनपीपीए ने 13 दवाओं का अधिकतम मूल्य तय कर दिया है जबकि 15 दवाओं के दाम संशोधित किये गये हैं. इतना ही नहीं 23 आवश्यक दवाओं के खुदरा मूल्य पर भी फैसला लिया है.
एनपीपीए अबतक कई दवाओं की कीमत नियंत्रण के लिए कदम उठा चुका है. इन दवाओं में कई अहम और महत्वपूर्ण दवा शामिल हैं. कोलोन या रेक्टल कैंसर के इलाज में काम आने वाली दवा ओक्सालिप्लेटिन, जापानी बुखार और मीजल्स रुबेला शामिल है. इसके अलावा एनेस्थेटिक सेवोफ्लुरेन, फाइटोमेनाडॉइन के साथ टीबी जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम करने वाली बीसीजी टीके की कीमत को नियंत्रित करने के लिए मूल्य में संशोधन किया गया. एनपीपीए 1997 से दवाओं की कीमत और बाजार पर नियंत्रण रख रहा है. ड्रग्स प्राइस कंट्रोल ऑर्डर 2013 के शेड्यूल में आने वाली वैसी महत्वपूर्ण दवाएं जिसकी कीमत नियंत्रण करना जरूरी है. सालाना 10 फीसदी की दर से बढ़ाने की अनुमति जरूर मिलती है.