Home National गुजरात : गांधीनगर के आर्चबिशप को चुनाव आयोग का नोटिस

गुजरात : गांधीनगर के आर्चबिशप को चुनाव आयोग का नोटिस

0
गुजरात : गांधीनगर के आर्चबिशप को चुनाव आयोग का नोटिस

अहमदाबाद: देश को राष्ट्रवादी ताकतों से बचाने के लिए मतदान की अपील वाले पत्र पर चुनाव आयोग ने गांधीनगर के आर्चबिशप को नोटिस जारी किया है. आर्चबिशप थॉमस मैकवान ने बीते सप्ताह एक पत्र लिख कर ईसाई समुदाय के लोगों से देश को ‘राष्ट्रवादी ताकतों’ से बचाने का अनुरोध किया था.

पत्र में उन्होंने कहा था कि राष्ट्रवादी ताकतों के उभार के चलते देश का लोकतांत्रिक ताना-बना दांव पर है और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों में असुरक्षा की भावना है. गुजरात के राजनीतिक हलकों में इस अपील को सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ वोट का परोक्ष आह्वान माना जा रहा है. चुनाव आयोग ने आर्चबिशप को नोटिस जारी कर कहा है कि वह बताएं कि किस उद्देश्य के तहत उन्होंने ऐसा पत्र लिखा.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version