नकद व छह लाख के गहने के साथ दुल्हन फरार, सदमे में दूल्हा

ग्रेटर नोएडा : शहर का एक 40 वर्षीय दूल्हा सदमे से नहीं उबर पा रहा है. दरअसल दूल्हे को उस समय गहरा आघात पहुंचा जब उसकी होने वाली दुल्हन और उनके परिजन कथित तौर पर नकदी और छह लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गये. दूल्हे ने उस गरीब घर की लड़की के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2017 7:46 AM
an image

ग्रेटर नोएडा : शहर का एक 40 वर्षीय दूल्हा सदमे से नहीं उबर पा रहा है. दरअसल दूल्हे को उस समय गहरा आघात पहुंचा जब उसकी होने वाली दुल्हन और उनके परिजन कथित तौर पर नकदी और छह लाख रुपये के गहने लेकर फरार हो गये. दूल्हे ने उस गरीब घर की लड़की के साथ शादी करने के लिए रखा हुआ था. पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

ग्रेटर नोएडा पुलिस स्टेशन के थानाध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि यह घटना यहां के लाडपुरा गांव की है. पुलिस ने बताया कि अनिल जब रविवार रात शादी की तैयारियों का जायजा लेने विवाह स्थल पर पहुंचा, तब दुल्हन और उनके परिजन का कोई अता-पता नहीं होने पर वह स्तब्ध रह गया. उन्होंने बताया कि शादी सोमवार को दादरी में होने वाली थी.

शर्मा ने बताया कि अनिल और उसके परिवार द्वारा की गई शिकायत के आधार पर ग्रेटर नोएडा पुलिस स्टेशन में एक मामला दर्ज किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version