सूरत : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज सूरत में कारोबारियों को सभा को संबोधित किया. उन्होंने नोटबंदी के फैसले को गलत ठहराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कालाधन के खिलाफ लड़ाई को सलाम करता हूं लेकिन नोटबंदी के फैसले से कालेधन को बढ़ावा मिला है. उन्होंने कहा कि मैं कपड़े और डायमंड की सिटी में आकर बहुत खुश हूं. यह वही जगह है जहां मेरी बेटी ने डिग्री ली है.नोटबंदी की वजह से हर साल देश की अर्थव्यवस्था से 1.5 लाख करोड़ का नुकसान हुआ. जीडीपी ग्रोथ पहले क्वार्टर में 5.7 प्रतिशत हो गया है. सरकार को यूपीए शासन के औसत जीडीपी हासिल करने के पांचवे साल में 10.5 प्रतिशत का ग्रोथ हासिल करना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें