माल्या की वापसी पर आज होगा फैसला, भारत लौटे तो मुंबई आर्थर रोड जेल होगा ठिकाना
नयी दिल्ली: देश को हजारों करोड़ की चपत लगाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या को वापस लाने के मामले में आज लंदन की अदालत में सुनवाई होगी. अदालत माल्या के प्रत्यर्पण पर फैसला करेगी. माल्या के वकील जहां अदालत में दलील दे रहे हैं कि भारत वापसी के बाद माल्या की जान को खतरा है. […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 11:38 AM
नयी दिल्ली: देश को हजारों करोड़ की चपत लगाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या को वापस लाने के मामले में आज लंदन की अदालत में सुनवाई होगी. अदालत माल्या के प्रत्यर्पण पर फैसला करेगी. माल्या के वकील जहां अदालत में दलील दे रहे हैं कि भारत वापसी के बाद माल्या की जान को खतरा है. वहीं भारत इससे साफ इनकार कर रही है.