नवजात बच्चे को मुंह में दबाकर भागता नजर आया कुत्ता, जानें कहां का है मामला
भोपाल: मध्य प्रदेश के सागर में एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आयी है. यहां एक कुत्ता नवजात को मुंह में दबाए दौड़ता नजर आया. यह दृश्य देखते ही लोगों के रौंगटे खड़े हो गये. मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि जैसे ही हमें घटना की सूचना मिली हम घटनास्थल पर पहुंचे […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2017 9:40 AM
भोपाल: मध्य प्रदेश के सागर में एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आयी है. यहां एक कुत्ता नवजात को मुंह में दबाए दौड़ता नजर आया. यह दृश्य देखते ही लोगों के रौंगटे खड़े हो गये. मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि जैसे ही हमें घटना की सूचना मिली हम घटनास्थल पर पहुंचे और हमें वहां एक नवजात की डेड बॉडी मिली. बच्चे की पहचान के लिए जांच जारी है.
As soon as we received the information, we reached the spot and found body of a new-born in disturbing condition. The body has been sent for postmortem. Investigation is underway to identify the child.: Sanjay Soni, SHO Gopalganj pic.twitter.com/RUH1hPkoBj