बोले भाजपा नेता यशवंत सिन्हा- किसानों की मांगें पूरी होने तक नहीं छोड़ेंगे प्रदर्शन स्थल

अकोला : किसानों के एक आंदोलन का नेतृत्व करते वक्त सोमवार को हिरासत में लिये गये भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने मंगलवार को महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के किसानों की मांगें पूरी होने तक उस जगह को छोड़कर नहीं जाने का संकल्प लिया, जहां उन्होंने रात गुजारी. भाजपा के वर्तमान नेतृत्व के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2017 9:53 AM
an image

अकोला : किसानों के एक आंदोलन का नेतृत्व करते वक्त सोमवार को हिरासत में लिये गये भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने मंगलवार को महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के किसानों की मांगें पूरी होने तक उस जगह को छोड़कर नहीं जाने का संकल्प लिया, जहां उन्होंने रात गुजारी. भाजपा के वर्तमान नेतृत्व के साथ अक्सर टकराव की स्थिति में दिखने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री को विदर्भ के किसानों के प्रति राज्य सरकार की बेरुखी के खिलाफ प्रदर्शन करते वक्त हिरासत में लिया गया था. उन्हें जिला पुलिस मुख्यालय ले जाया गया था और बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया.

हालांकि, 80 साल के इस नेता ने जगह छोड़ कर जाने से मना किया और वह पुलिस मैदान में धरने पर बैठ गये, जहां उन्होंने रात गुजारी थी. उन्होंने कहा कि किसानों की सारी मांगें पूरी होने तक वह स्थल छोड़कर नहीं जायेंगे. सिन्हा ने कहा कि जिला प्रशासन ने देर रात तक हमसे बात की थी, लेकिन उन्होंने हमारी मांगें नहीं मानी. हम किसानों की सभी मांगें पूरी होने तक यह जगह छोड़कर नहीं जायेंगे. अकोला के कलेक्टर आस्तिक पांडेय ने कहा कि संबंधित अधिकारियों ने सात में से छह मांगें स्वीकार कर ली हैं और उन्होंने किसानों से प्रदर्शन खत्म करने का अनुरोध किया.

यशवंत सिन्हा को मेरा पूरा समर्थन है, उनके बारे में चिंतित हूं : ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किसानों के हितों की लड़ाई में पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा को अपना पूरा समर्थन दिया और कहा कि वह भाजपा के इस वरिष्ठ नेता के बारे में चिंतित हैं, जिन्हें महाराष्ट्र पुलिस ने हिरासत में लिया है. ममता ने कहा कि वह तृणमूल कांग्रेस सांसद दिनेश त्रिवेदी को सिन्हा से मिलने भेज रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version