”नीच” ही नहीं पीएम मोदी को ”सांप”, ”बिच्छू” और ”जोकर” भी कह चुके हैं अय्यर
नयी दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के एक विवादित बयान ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है. एक ओर उनके बयान की चौतरफा निंदा हो रही है तो दूसरी ओर भाजपा इसे चुनावी मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर हमलावर हो गयी है.... दरअसल […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2017 9:06 PM
नयी दिल्ली : गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के एक विवादित बयान ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है. एक ओर उनके बयान की चौतरफा निंदा हो रही है तो दूसरी ओर भाजपा इसे चुनावी मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर हमलावर हो गयी है.
दरअसल अय्यर ने प्रधानमंत्री मोदी के संविधान निर्माता डा. बी आर अंबेडकर के बारे में एक बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए कहा, ये आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है. इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 साल पहले सोचे गए अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र के उद्घाटन के मौके पर कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि अंबेडकर के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टियों ने राष्ट्रनिर्माण में उनके योगदान को मिटाने का प्रयास किया.