Home National जरा इधर भी…गुजरात में हिमाचल प्रदेश से अधिक दबाया गया नोटा का बटन

जरा इधर भी…गुजरात में हिमाचल प्रदेश से अधिक दबाया गया नोटा का बटन

0
जरा इधर भी…गुजरात में हिमाचल प्रदेश से अधिक दबाया गया नोटा का बटन

नयी दिल्लीः हाल के दो विधानसभा चुनावों में हिमाचल प्रदेश की तुलना में गुजरात में करीब दोगुने मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में ऐसे मतदाताओं की संख्या 5 .5 लाख है. प्रतिशतता के हिसाब से गुजरात में करीब 1. 8 फीसदी मतदाताओं ने इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन में नोटा का बटन दबाया, जबकि हिमाचल में ऐसे मतदाता 0. 9 फीसदी हैं.

इसे भी पढ़ेंः चुनाव नतीजों ने खोली गुजरात माडल की पोल : अखिलेश

गुजरात में नोटा मत प्रतिशत भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर किसी भी अन्य दल के मत प्रतिशत से अधिक था. भाजपा ने 49 फीसदी से अधिक वोट हासिल किया, जबकि कांग्रेस करीब 41.4 फीसदी वोट हासिल करने में सफल रही. निर्दलीयों को 4.3 फीसदी वोट मिले. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भाजपा 48.7 फीसदी वोट पाने में कामयाब रही, जबकि कांग्रेस के खाते में 41.8 फीसदी वोट गये. निर्दलीयों ने 6.3 फीसदी वोट हासिल किये. माकपा ने 1.5 फीसदी वोट पाया, जो नोटा से अधिक है.

गुजरात में मुख्यमंत्री विजय रपानी की राजकोट पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में नोटा वोट 3,300 से अधिक रहा. वडगाम में ऐसे वोट 4,200 से अधिक रहे. नोटा विकल्प मतदाता को आधिकारिक रूप से इस बात का अधिकार देता है कि वह चुनाव लड़ रहे सभी उम्मीदवारों को खारिज कर दे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version