11 Years Of Modi Government: पिछले 11 सालों में मोदी सरकार ने किया बेमिसाल काम 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण, कृषि सुधार, महिला सशक्तिकरण, नेशन फर्स्ट, नेशनल सिक्योरिटी, समावेशी विकास आदि पर जोर देने के साथ ही युवाओं के लिए डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया अभियान शुरू किया गया.

By Anjani Kumar Singh | June 11, 2025 7:07 PM
an image

11 Years Of Modi Government: सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 सालों में मोदी सरकार की नीतियों के कारण भारत विश्व के लिए रोल मॉडल बना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीब कल्याण, कृषि सुधार, महिला सशक्तिकरण पर जोर देने के साथ ही युवाओं के लिए डिजिटल इंडिया, स्टार्टअप इंडिया अभियान शुरू किया गया. यही कारण रहा कि जब कोरोना के समय में विश्व में महंगाई जोर पकड़ रहा था और आर्थिक विकास की गति कम हो रही थी, इसके उलट भारत में आर्थिक वृद्धि तेज और महंगाई कम रही. यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन, संकल्प और उनकी सोच के कारण संभव बना. 


मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने और इन सालों में देश के विकास और जनता की भलाई के लिए किये गये कामों का लेखा-जोखा आज सूचना प्रसारण व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया. उन्होंने प्रत्येक सेक्टर और मंत्रालय द्वारा गरीब कल्याण के लिए किये गये कामों का जिक्र किया और साबित किया कि पिछला 11 साल मोदी सरकार के लिए बेमिसाल रहा है.


शासन का गढ़ा नया मॉडल


इन 11 सालों में सिर्फ सत्ता नहीं बदली बल्कि देश के विकास की परिभाषा और दिशा दोनों ही बदल गईं. इस 11 साल के सफर पर सरकार की ओर से एक दस्तावेज भी बांटा गया, जिसका शीर्षक है, ”विकसित भारत का अमृत काल: सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल”. इस विषय में विस्तार से बताते हुए अश्विनी वैष्णव ने  कहा कि  2014 में पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने शासन का एक नया मॉडल गढ़ा. एक ऐसा मॉडल जो अब दुनिया भर के लिए समावेशी विकास का उदाहरण बन गया है.

देश की आत्मा को रखा सबसे ऊपर 

प्रधानमंत्री मोदी ने देश की आत्मा यानी गरीबों को सबसे ऊपर रखा. बिजली, पानी, शौचालय, सैनेटरी पैड जैसी बुनियादी सुविधाएं अब सिर्फ आंकड़े नहीं हैं बल्कि सम्मान और आत्मविश्वास का आधार बन गई हैं. कौन यह विश्वास कर सकता था कि देश के प्रधानमंत्री लाल किला के प्राचीर से स्वच्छता का संदेश देंगे, सेनेटरी पैड जरूरतमंद महिलाओं को मिले इस विषय में इससे पहले शायद ही कभी सोचा जाता रहा है. 

सिस्टम को सेवा में बदला 

81 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने वाली पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण, मुद्रा योजना, 112 आकांक्षी जिलों में विकास, आयुष्मान भारत, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया ये सब उसी नई सोच का हिस्सा हैं जिसने सिस्टम को सेवा में बदला. केंद्रीय मंत्री ने किसान और नारी शक्ति , देश की सुरक्षा और विदेश नीति, ऑपरेशन सिंदूर और राष्ट्रीय सुरक्षा, आतंकवाद, नक्सलवाद, इंफ्रास्ट्रक्चर व  हेल्थ केयर का विकास, इज ऑफ लिविंग सहित उन तमाम मुद्दों पर विस्तार से बात कर पिछले 11 सालों में सरकार द्वारा किये गये कामों को बेहतरीन बताया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version