गुजरात का दोबारा सीएम चुने गये विजय रूपाणी ने किया ट्वीट – जनहित में काम करूं यही पुरस्कार
गांधीनगर : गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के अगले मुख्यमंत्रीकेरूप में विजय रूपाणी का नाम तय किया गया है.वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक में सीएम के रूप में रूपाणी का नाम तय किया गया है. जेटली गांधीनगर में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की और विधायकों […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2017 4:56 PM
गांधीनगर : गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के अगले मुख्यमंत्रीकेरूप में विजय रूपाणी का नाम तय किया गया है.वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में विधायक दल की बैठक में सीएम के रूप में रूपाणी का नाम तय किया गया है. जेटली गांधीनगर में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की और विधायकों के सहमति से अगले मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया गया. जेटली के साथ केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में भाजपा महासचिव सरोज पांडेय व गुजरात के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी राज्य के दौरे पर हैं. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी लगातार छठी बार सरकार बनाने जा रही है. वहीं, नितिन पटेल को एकबार फिर भाजपा ने डिप्टी सीएम बनाने का फैसला लिया है. स्वयं को फिर मुख्यमंत्री चुने जाने पर विजय रूपाणी ने एक ट्वीट कर कहा कि आमलोगों के कल्याणकेकार्य में सक्षम हो सकूं और राज्य का चहुर्मुखी विकास विकास कर सकूं यही मेरे जीवन केलिए पुरस्कार है.
To be able to work for the welfare of the people and contribute in all-round development of the state is a reward of the life time. Humbled & honoured indeed. pic.twitter.com/KZWdj1hMh0
अरुण जेटली ने विजय रूपाणी व नितिन पटेल के नाम पर मुहर लगने के बाद प्रेस कान्फ्रेंस किया और कहा कि सर्वसम्मति से विधायक दल की बैठक में विजय रूपाणी को विधायक दल का नेता व नितिन पटेल को उपनेता चुना गया. उन्होंने कहा कि सरकार गठन व शपथ ग्रहण के संबंध में आगे की प्रक्रिया विजय रूपाणी बढ़ायेंगे. उन्होंने कहा कि बैठक में मेरे साथ केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में सरोज पांडेय व गुजरात के प्रभारी महासचिव भूपेंद्र यादव मौजूद थे. उन्होंने एक हमारी पार्टी के वरिष्ठ विधायक भूपेंद्र सिंह ने विजय रूपाणी का नेता के रूप में और नितिन पटेल का नाम उपनेता के रूप में प्रस्तावित किया, जिसका समर्थन सभी ने किया.
भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात चुनाव अभियान की शुरुआत में ही अपने पहले इंटरव्यू में कहा था कि पार्टी चुनाव जीतेगी तो विजय रूपाणी और नितिन पटेल के नेतृत्व में आगे भी राज्य में काम होगा. ऐसे में आज विजय रूपाणी व नितिन पटेल के नाम के एलान के साथ अमित शाह की बात पर एक तरह से मुहर लग गयी.
Vijay Rupani chosen as Legislature party leader unanimously, Nitin Bhai Patel as the deputy Legislature party leader in a meeting today. Will inform you all about the swearing in, soon: Arun Jaitley addresses the media in Gandhinagar pic.twitter.com/2lZwO63bAF
गुजरात में विजय रूपाणी का नाम मुख्यमंत्री के रूप में तय कर भाजपा ने एक बार फिर संकेत दिया है कि वह जातिवादी राजनीति में नहीं उलझेगी और सिर्फ दबाव में किसी प्रभावी जातीय समुदाय के शख्स को मुख्यमंत्री नहीं बनायेगी. मुख्यमंत्री व मंत्रियों के शपथ ग्रहण की 25 दिसंबर को होने की संभावना है.
रूपाणी कैबिनेट में इस बार अधिक से अधिक युवा चेहरों को शामिल किये जाने की संभावना है. भाजपा के कुछ प्रमुख नेतावमंत्री भी इस बार चुनाव हारे हैं. ऐसे में नये चेहरों को मौका मिलने की संभावना कैबिनेट में और बढ़ जाती है.