शिमला : आज यहां हुए ‘थप्पड़कांड’ के बादकांग्रेस विधायक आशा कुमारी ने घटना पर अफसोस जताते हुए माफी मांगी और कहा कि मैं मानती हूं कि मुझे अपना आपा नहीं खोना चाहिए था, लेकिन उस महिला पुलिसकर्मी ने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और मुझे धक्का दिया. गौरतलब है किआज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा बैठक के लिए शिमला पहुंचे हैं. लेकिन उनके शिमला पहुंचते ही वहां एक ‘थप्पड़कांड’ हो गया है. दरअसल हुआ यह है कि जब राहुल गांधी बैठक के लिए शिमला पहुंचे, तो वे सीधे कांग्रेस कार्यालय में अंदर चले गये. कार्यालय के बाहर उनसे मिलने वालों की भारी भीड़ जमा थी.
संबंधित खबर
और खबरें