दो सीटों पर पार्टी के अंदर घमासान जारी है. ऐसी भी खबर है कि आप नेता कुमार विश्वास राज्य सभा जाना चाहते हैं और इस बात को लेकर पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. कुमार विश्वास अपने को अभिमन्यू बता रहे हैं.
वहीं राज्यसभा में पहुंचने को लेकर पार्टी के अंदर लामबंदी को लेकर केजरीवाल भी नाराज हैं और उन्होंने परोक्ष रूप से इसका जवाब भी दिया है. कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘मैनें आप सब से सदा कहा है,पहले देश,फिर दल,फिर व्यक्ति…..पार्टी मुख्यालय पर जमा कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि स्वराज, Back2Basic, पारदर्शिता के मुद्दों के लिए संघर्ष करें, मेरे हित-अहित के लिए नहीं. स्मरण रखिए अभिमन्यु के वध में भी उसकी विजय है.
केजरीवाल ने अपने पूराने ट्वीट को फिर से री-ट्वीट किया है. उन्होंने अपने इस ट्वीट के माध्यम से पार्टी नेताओं को संदेश दिया है कि जिन-जिन लोगों को देश के लिए काम करना है वे पार्टी में आएं, जिन-जिन लोगों को पद और टिकट का लालच है, आज पार्टी छोड़कर चले जाएं.’