भारत के विरोध पर फलस्तीन ने अपने राजदूत को PAK से बुलाया वापस, हाफिज संग किया था मंच साझा
नयी दिल्ली : भारत में फलस्तीन के राजदूत अदनान अबू अल हायजा ने आज कहा कि पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद की रैली में शामिल हुए फलस्तीनी राजदूत वलीद अबू अली को वापस बुला लिया गया है. हायजा ने कहा कि भारत और फलस्तीन के नजदीकी एवं मित्रतापूर्ण संबंधों को देखते हुए अली का कदम […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2017 6:15 PM
नयी दिल्ली : भारत में फलस्तीन के राजदूत अदनान अबू अल हायजा ने आज कहा कि पाकिस्तान में आतंकी हाफिज सईद की रैली में शामिल हुए फलस्तीनी राजदूत वलीद अबू अली को वापस बुला लिया गया है. हायजा ने कहा कि भारत और फलस्तीन के नजदीकी एवं मित्रतापूर्ण संबंधों को देखते हुए अली का कदम अस्वीकार्य है.
उन्होंने कहा कि अली को सामान बांधने और इस्लामाबाद छोड़ने के लिए कुछ दिनों का समय दिया गया है. हायजा ने कहा, फलस्तीनी सरकार ने अली को बताया कि वह अब पाकिस्तान में नहीं रहेंगे. पाकिस्तान में फलस्तीन के राजदूत वलीद अबू अली ने शुक्रवार को रावलपिंडी के लियाकत बाग में दिफा ए पाकिस्तान काउंसिल द्वारा आयोजित एक रैली में कथित तौर पर भाग लिया था. दिफा ए पाकिस्तान काउंसिल धार्मिक एवं चरमपंथी समूहों का संगठन है जिसका प्रमुख मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद है.