गुजरात: अमित शाह ने किया कॉल और मान गये नितिन पटेल

अहमदाबाद: बीते कुछ दिनों से गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी की खबरें चर्चे में थी. अहम मंत्रालय नहीं मिलने से वो पार्टी से नाराज चल रहे थे और यही कारण था कि उन्होंने अभी तक पदभार नहीं संभाला था. लेकिन रविवार को उन्होंने ऐसी तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया और कार्यभार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2017 1:23 PM
an image

अहमदाबाद: बीते कुछ दिनों से गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी की खबरें चर्चे में थी. अहम मंत्रालय नहीं मिलने से वो पार्टी से नाराज चल रहे थे और यही कारण था कि उन्होंने अभी तक पदभार नहीं संभाला था. लेकिन रविवार को उन्होंने ऐसी तमाम अटकलों पर विराम लगा दिया और कार्यभार संभालने के लिए राजी नजर आये. मामले को लेकर आज नितिन पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

नितिन पटेल ने कहा कि काफी समय से मैं सूबे में दूसरे स्थान का नेता हूं. मुख्यमंत्री के बाद दूसरे स्थान के नेता को जो मंत्रालय शोभा देते हैं वैसे मुझे इस बार नहीं दिया गया. पहले मेरे पास जो मंत्रालय थे वह भी मुझसे छीन लिये गये. मैंने मुख्यमंत्री अमित शाह और सभी बड़े नेताओं से इसके संबंध में बात की है कि मुझे ऐसे मंत्रालय दिया जाए, जिससे मैं गौरव से काम करने में सक्षम हो सकूं.

आगे पटेल ने कहा कि आज सुबह 7:30 बजे मुझे अमित शाह जी ने कॉल किया. उन्होंने कहा कि आपकी जो नाराजगी है वह हम समझते हैं और हम आपको ऐसे मंत्रालय जरूर देंगे जो आप की शोभा बढ़ाये. मुझे नया विभाग मिले इसके लिए गवर्नर को जो पत्र भेजा जाता है वह मुख्यमंत्री रविवार दोपहर तक भेज देंगे. इसीलिए मैं अभी अपना कार्यभार संभालने जा रहा हूं. मैं 40 साल से पार्टी से जुड़ा हूं. हमने अच्छा वक्त भी देखा है बुरा वक्त भी…

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नितिन पटेल ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस अलग-अलग खबरें सुर्खियों बटोर रहीं हैं. वे कह रहे हैं कि नितिन भाई पटेल अगर ऐसा करेंगे, तो हम उन्हे मुख्यमंत्री बनाएंगे. मैं उन्हें कह देना चाहता हूं कि ऐसा कभी भी संभव नहीं हो सकता.

यहां चर्चा कर दें कि मुख्यमंत्री नितिन पटेल की नाराजगी खबरों के बीच हार्दिक पटेल ने उनकी कांग्रेस से बातचीत का न्यौता दे दिया था. हार्दिक ने कहा था कि अगर नितिन पटेल 10 विधायकों के साथ भाजपा छोड़ने के लिए तैयार हैं तो वो कांग्रेस से उनके लिए बात करने का काम करेंगे. हार्दिक पटेल ने कहा कि यदि भाजपा उनकी इज्जत नहीं करती है तो उन्हें तुरंत पार्टी छोड़ देना चाहिए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version