गुजरात कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हुए भाजपा के असंतुष्ट मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी
अहमदाबाद: गुजरात मेंनयी भाजपा सरकार में मंत्रालय आवंटन से नाराज मत्स्य पालन मंत्री एवं कोली नेता पुरषोत्तम सोलंकीबुधवार को कैबिनेट की बैठक में शामिल नहीं हुए. उनके भाई एवं पूर्व भाजपा विधायक हीरा सोलंकी के नेतृत्व में समर्थक गांधीनगर में आज पुरषोत्तम सोलंकी के आवास पर एकत्र हुए और अपने नेता को अच्छे विभाग दिए जाने की मांग की. ध्यान रहे कि पूर्व में डिप्टी सीएम नितिन पटेल भी विभागों के बंटवारे को लेकर असंतोष जता चुके हैं और अपनी बात पार्टी अध्यक्ष अमित शाह तक पहुंचाने की बात कह चुके हैं.
असंतुष्ट कोली नेता ने संवाददाताओं से कहा कि उनके समुदाय के लोगों को लगता है कि उन्हें कुछ और विभाग दिए जाने चाहिए.
पुरषोत्तम सोलंकी ने अपने आवास पर संवाददाताओं से कहा, कोली समुदाय के लोगों को मैंने नहीं बुलाया है. वे एकजुटता व्यक्त करने अपनी मर्जी से आए हैं. कोली समुदाय को लगता है कि मुझे कुछ और विभाग दिए जाने चाहिए. अपने भाई से मिलने के बाद हीरा सोलंकी ने कहा कि कोली समुदाय अपनी भावनाओं से भाजपा नेतृत्व को अवगत कराएगा.
उन्होंने कहा, कोली समुदाय को विश्वास है कि न्याय होगा. कल पुरषोत्तम सोलंकी ने खुद को दिए गए विभाग को लेकर नाराजगी जताई थी और बेहतर विभागों की मांग की थी.
उन्होंने दावा किया था कि पांच बार विधायक रहने के बावजूद नेतृत्व ने उनकी अनदेखी की, जबकि कई कनिष्ठों को बेहतर विभाग दिए गए हैं.
कोली समुदाय के नेता को मत्स्य राज्यमंत्री बनाया गया है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार में भी वह मत्स्य राज्यमंत्री थे. कल कार्यभार संभालने के बाद सोलंकी ने खुद को आवंटित विभाग को लेकर असंतोष व्यक्त किया था और कहा था कि मुख्यमंत्री के पास 12 विभाग हैं तथा अन्य मंत्रियों के पास भी कई-कई विभाग हैं.
उन्होंने कहा था, मेरा कोली समुदाय चाहता है कि उसे गुजरात कैबिनेट में बेहतर प्रतिनिधित्व दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल में कोली समुदाय से वह एकमात्र मंत्री हैं.
सोलंकी ने कहा था, 2019 के लोकसभा चुनाव नजदीक हैं. इससे पहले कोली समुदाय को तय करना होगा कि किसका समर्थन किया जाए.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी