नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है पर नाम को लेकर अभी भी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं में मतभेद है. आप पार्टी से निष्कासित कपिल मिश्रा इन नामों के ऐलान के बाद से ही विरोध कर रहे हैं. अब इन्होंने उम्मीदवार के रूप में एक और नाम सुझाया है. कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा, शहीद संतोष कोली की मां कलावती कोली शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर अपने नॉमिनेशन के लिए समर्थन मांगने जाएंगी. कलावती कोली ने आम आदमी पार्टी के सभी विधायकों से समर्थन के लिए अपील की है. कलावती अरविंद केजरीवाल से मिलकर हर विधायक को निजी तौर पर समर्थन के लिए फोन करेगी.
संबंधित खबर
और खबरें