आज विश्व हिंदी दिवस है. विश्व में हिंदी का प्रचार-प्रसार करने और इसे अंतरराष्ट्रीय भाषा के रूप में मजबूत करनेके उद्देश्य से हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर दुनियाभर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
आज के दिन जहां देश भर में सरकारी कार्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं,तो वहीं विदेशों में स्िथत भारतीय दूतावास इस दिन को अलग ढंग से मनाते हैं. हमारी ओर से भी सभी पाठकों को विश्व हिंदी दिवस पर शुभकामनाएं. आशा है कि यह भाषा दिनोंदिन फले-फूले.
विश्व में भारत की पहचान बन चुकी हिंदी के बारे में आइए जानें कुछ ऐसी बातें, जिन्हें कम ही लोग जानते होंगे.
- पहला विश्व हिंदी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित किया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 10 जनवरी 2006 को प्रति वर्ष ‘विश्व हिंदी दिवस’ के रूप मनाये जाने की घोषणा की थी.
- हिंदी भाषा का इतिहास लगभग एक हजार वर्ष पुराना माना जाता है. इतिहास की किताबों में कहीं-कहीं इस बात का उल्लेख मिलता है कि ‘हिंदी’ शब्द का इस्तेमाल विदेशी मुसलमानों ने किया था, जिससे उनका मतलब ‘भारतीय भाषा’ से था.
- चीनी और अंग्रेजी केबाद हिंदी दुनिया की तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है.
- वर्ष 1918 में महात्मा गांधी ने हिंदी साहित्य सम्मेलन में हिंदी भाषा को राष्ट्रभाषा बनाने पर जोर दिया था. इसे गांधी जी ने जनमानस की भाषा भी कहा था.
- 14 सितंबर 1949 को भारत की संविधान सभा ने देवनागरी में लिखी हिंदी को भारत की अाधिकारिक भाषा के तौर पर अपनाया था.
- 26 जनवरी 1950 को संविधान की धारा 343 के तहत 14 सितंबर को हिंदी दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया था.
- वर्ष1881 में बिहार पहला राज्य बना, जिसने हिंदी को आधिकारिक भाषा के रूप में चुना था.
- इस समय भारत में 22 भाषाएं हैं, जिनमें दो भाषाओं को केंद्र सरकारसे मान्यता मिली हुई है, अंग्रेजी और हिंदी.
- भारत में 77% लोग हिंदी लिखते, पढ़ते, बोलते और समझते हैं. हिंदी उनके कामकाज का भी हिस्सा है.
- हिंदी भाषा सीखने के लिहाज से अन्य भाषाओं की तुलना में आसान और दिलचस्प है. इसमें शब्दों का वही उच्चारण होता है, जो लिखा जाता है.
- विश्व के लगभग 130 विश्वविद्यालायों में हिंदी पढ़ायी जाती है.
- हिंदी का ‘नमस्ते’ ऐसा शब्द माना जाता है, जिसे सबसेज्यादा बार बोला जाता है.
- एक अनुमान के अनुसार, हर पांच में से एक व्यक्ति हिंदी में इंटरनेट का उपयोग करता है.
- हिंदी भारत की उन सात भाषाओं में से एक है, जिसका इस्तेमाल वेब एड्रेस बनाने में भी किया जाता है.
- दुनिया में हिंदी की पहचान और स्वीकार्यता कितनी बढ़ रही है, इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर साल ऑक्सफोर्ड डिक्शनरीहिंदीकेबीसियों शब्दों को प्रमुखता से शामिल करता है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी