पीडीपी विधायक ने कहा- आतंकियों को मारें नहीं, वे हमारे भाई हैं
श्रीनगर : आतंकियों को लेकर जम्मू-कश्मीर के पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कश्मीर में जो मिलिटेंट मरते हैं, वे शहीद हैं. वे हमारे भाई हैं और कुछ तो नाबालिग हैं जिन्हें यह भी नहीं पता के क्या कर रहे हैं.... एजाज ने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2018 11:48 AM
श्रीनगर : आतंकियों को लेकर जम्मू-कश्मीर के पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कश्मीर में जो मिलिटेंट मरते हैं, वे शहीद हैं. वे हमारे भाई हैं और कुछ तो नाबालिग हैं जिन्हें यह भी नहीं पता के क्या कर रहे हैं.
Militants who are from Kashmir are martyrs, they are our brothers, some of them are minors who don't even know what they are doing: Aijaz Ahmed Mir,PDP MLA pic.twitter.com/13vRlhFBJ3
एजाज ने कहा कि हमें मिलिटेंट्स के मारे जाने पर जश्न नहीं मनाना चाहिए. यह हमारी सामूहिक असफलता है. सुरक्षाबलों के शहीद होने पर भी हमें दुख होता है. हमें जवानों और मिलिटेंट्स के माता-पिता से संवेदना रखनी चाहिए.
गौर हो कि जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला हुआ था. अमरनाथ यात्रियों पर हमले को लेकर पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया था जो पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर का ड्राइवर था.