मौलवी की पहचान साबेर फारुखी के तौर पर हुई है. नांदेड के इतवारा पुलिस थाने में लड़की की मां की ओर से दर्ज करायी शिकायत के आधार पर आज माजलगांव के तीनों स्थानीय नेताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी पहचान खलील पटेल, नवाब पटेल और इबरिश बागवान के रूप में हुई है. नवाब पटेल राकांपा की शहर इकाई का पूर्व अध्यक्ष है, जबकि बागवान एआईएमआईएम का माजलगांव तालुका का अध्यक्ष है. खलील पटेल पूर्व सभासद हैं.
संबंधित खबर
और खबरें