NEET Exam : इस साल से एमबीबीएस और बीडीएस के अभ्यर्थियों को प्रश्न-पत्र का एक ही सेट देगा सीबीएसई

नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से प्रत्येक साल एमबीबीएस और बीडीएस के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नीट) के अभ्यर्थियों को अब प्रश्न-पत्र के अलग-अलग सेटों से मुकाबला नहीं करना पड़ेगा. इस साल से सीबीएसई इस परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए एक ही प्रश्न-पत्र तैयार करेगा.... इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2018 4:45 PM
feature

नयी दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ओर से प्रत्येक साल एमबीबीएस और बीडीएस के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नीट) के अभ्यर्थियों को अब प्रश्न-पत्र के अलग-अलग सेटों से मुकाबला नहीं करना पड़ेगा. इस साल से सीबीएसई इस परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए एक ही प्रश्न-पत्र तैयार करेगा.

इसे भी पढ़ें : नीट 2017: परीक्षार्थियों ने नहीं रखा गाइडलाइन का ख्याल उतारने पड़े कपड़े…

सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट को बताया है कि एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में शामिल होने वाले छात्रों के लिए इस साल से प्रश्न-पत्र का सिर्फ एक सेट तैयार किया जायेगा. सीबीएसई ने न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा और न्यायमूर्ति एफए नजीर की पीठ को बताया कि पहले छात्रों को हिंदी एवं अंग्रेजी सहित 10 भाषाओं ‘नीट’ में शामिल होने की अनुमति होती थी.

इससे पहले शीर्ष अदालत ने अलग-अलग भाषाओं में प्रश्न-पत्रों के अलग-अलग सेट तैयार करने के चलन को ‘अतार्किक’ करार देते हुए कहा था कि छात्रों के प्रश्न जब अलग-अलग होंगे, तो उनकी दक्षता का मूल्यांकन काफी मुश्किल होगा. अदालत ने बोर्ड की इस दलील को नहीं माना था कि यदि सभी प्रश्न-पत्रों की कठिनता का स्तर समान हो, तो परीक्षा में एकरूपता का उद्देश्य पूरा होगा और प्रश्न-पत्रों के कई सेट होने में कुछ भी गलत नहीं है.

सीबीएसई ने शीर्ष अदालत के सुझावों पर सहमति जतायी और कहा कि मौजूदा शैक्षणिक सत्र से सिर्फ एक प्रश्न-पत्र होगा, जिसका अनुवाद अलग-अलग भाषाओं में किया जायेगा. पीठ संकल्प चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दायर अर्जी पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें सीबीएसई को यह निर्देश देने की मांग की गयी थी कि मेडिकल अभ्यर्थियों के लिए प्रश्न-पत्र का सिर्फ एक सेट हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version