‘पद्मावत” विवाद: शरारती तत्वों ने थियेटर के बाहर फेंका पेट्रोल बम

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में ‘पद्मावत’ का प्रदर्शन कर रहे एक सिनेमा थियेटर के बाहर बीती रात अज्ञात शरारती तत्वों ने पेट्रोल बम फेंक दिया. कल्याण पुलिस ने बताया कि घटना में किसी के जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है. यह घटना शनिवार रात नौ बजकर दस मिनट पर भानू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2018 7:59 AM
an image

ठाणे : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण में ‘पद्मावत’ का प्रदर्शन कर रहे एक सिनेमा थियेटर के बाहर बीती रात अज्ञात शरारती तत्वों ने पेट्रोल बम फेंक दिया. कल्याण पुलिस ने बताया कि घटना में किसी के जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है. यह घटना शनिवार रात नौ बजकर दस मिनट पर भानू सागर थियेटर के बाहर हुई.

उन्होंने बताया कि जांच के लिए पुलिस की एक टीम वहां पहुंची है. आपको बता दें कि संजय लीला भंसाली निर्देशित ‘पद्मावत’ निर्माण के समय से ही राजपूत संगठनों के निशाने पर है. वे फिल्म के जरिये इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं. इधर, फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज के खिलाफ हिंसा करने और एक स्कूल बस पर महला करने के के मामले में गुड़गांव में कम-से-कम 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है या हिरासत में लिया गया है.

करणी सेना के नेता ठाकुर कुशलपाल सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. गुड़गांव पुलिस के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि विभाग ने हिंसक घटनाओं में कथित संलिप्तता को लेकर 42 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा 14 लोगों को एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version