बजट 2018-19 : महिलाओं का सजना हुआ महंगा, जानें कौन सी चीज हुई सस्ती

नयी दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को 2018-19 का बजट पेश किया जिसकी पीएम मोदी ने तारीफ की. प्रत्येक‍ बजट की तरह इस बार भी बजट के बाद कुछ चीजें महंगी हुईं तो वहीं कुछ चीजें सस्ती हुईं हैं. वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन पर सीमा शुल्क 15% से बढ़ाकर 20% और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 2:55 PM
an image

नयी दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को 2018-19 का बजट पेश किया जिसकी पीएम मोदी ने तारीफ की. प्रत्येक‍ बजट की तरह इस बार भी बजट के बाद कुछ चीजें महंगी हुईं तो वहीं कुछ चीजें सस्ती हुईं हैं. वित्त मंत्री ने मोबाइल फोन पर सीमा शुल्क 15% से बढ़ाकर 20% और मोबाइल व टीवी पुर्जों पर 15 प्रतिशत तक सीमा शुल्क बढ़ाने की घोषणा की है. कस्टम ड्यूटी बढ़ने के बाद मोबाइल, टीवी महंगे हो जायेंगे.

#Budget2018 : स्टूडेंट्स को जेटली ने दिया तोहफा, जानें क्या है उनके लिए खास

जानें कौन सी चीज़ें हुईं सस्ती

छिलका सहित काजू नट (कच्चा काजू), सीएनजी सिस्टम, सोलर सेल/ पैनल/ मोड्यूल बनाने के लिए सोलर टेम्पर्ड ग्लास या सोलर टेम्पर्ड ग्लास सस्ते हुए हैं.

Union Budget 2018 :राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति और राज्यपाल के वेतन में इजाफा

महंगी हुई ये चीजें

यदि आप महंगी हुई चीजों के बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपको यहां बताते हैं कि बजट के बाद कौन सी चीजें महंगी हो जाएंगी. संतरा रस, अन्य फल का रस और सब्जियों का जूस, क्रेनबेरी जूस, इत्र और प्रसाधन सामान, सौंदर्य और मेकअप का सामान, त्वचा की देखभाल का सामान (दवाइयों को छोड़कर), बालों और साफ सफाई के लिए इस्तेमाल किए वाले सामान महंगे हो जाएंगे. मुंह और दांतों की सफाई डेंचर, डिक्सेटिव पेस्ट जैसे सामान भी महंगे हो जायेंगे. इसके अलावा शेविंग का सामान, कॉस्मेटिक सौदर्य प्रसाधन या शौचालय संबंधी सामान, कमरा को महकाने वाले सामान महंगे होंगे. बजट के बाद मोटर वाहन, मोटर कार, मोटर साइकल के कलपुर्जे, मोटर वाहन, मोटर कार, मोटर साइकल का सीकेडी आयात, मोटर वाहनों का सीबीयू आयात, ट्रक और बस रेडियल टायर, सिल्क फैबरिक्स, फुटवियरस फुटवियर के पार्ट्स, तराशे हुए और पॉलिश युक्त रंगीन रत्न भी महंगे हो जायेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version