वैसे परिवार जो इलाज के दौरान दिवालिया हो जाते थे, उनके लिए राहत है ”मोदीकेयर” : नड्डा

नयी दिल्ली : आम बजट 2018 में 50 करोड़ आबादी को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमादेने की घोषणा के ठीक एक दिन बाद स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इसे देश की आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला कदम बताया. स्वास्थ्य बीमा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जो परिवार बीमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 3:35 PM
feature

नयी दिल्ली : आम बजट 2018 में 50 करोड़ आबादी को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमादेने की घोषणा के ठीक एक दिन बाद स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने इसे देश की आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाला कदम बताया. स्वास्थ्य बीमा की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि जो परिवार बीमारी के कारण दिवालिया हो जाते थे, उनके लिए यह क्रांतिकारी कदम है. उन्होंने कहा कि हम स्वास्थ्य की दिशा में नये कदम उठा रहे हैं. अगर हमारे पास स्वस्थ नागरिक होंगे, तो हमारी उत्पादकता ज्यादा होगी. पहले प्राइमरी हेल्थ सेंटर में मां और बच्चे के हेल्थकेयर पर ध्यान दिया जाता था. अब उसी केंद्र को ‘हेल्‍थ एंड वेलनेश सेंटर’ के तौर पर डेवलप किया जाएगा. उन्‍होंने कहा कि इस सेंटर पर कम्‍यूनिकेबल और नॉन कम्‍यूनिकेबल दोनों तरह की बिमारियों को कवर करेंगे. जेपी नड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मोदी केयर को नमो केयर का नाम देते हुए कहा कि इससे सामाजिक-आर्थिक विकास होगा जिसका देश को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि इस बीमा योजना का पूरा प्रीमियम सरकार देगी. इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि मोदी सरकार की इस महत्वाकांक्षी बीमा योजना का 60 प्रतिशतखर्च केंद्र और 40 प्रतिशत खर्च राज्य वहन करेंगे. संभव है कि इसी अनुपात में दोनों इसके प्रीमियम का भुगतान करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version