नयी दिल्ली : मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के अपने विराेधियों पर कड़े रुख के कारण इसका संकट लगातार गहरा होता जा रहा है. भारत ने सोमवार की शाम इस पर प्रतिक्रिया दी. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि मालदीव में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की गिरफ्तारी चिंता की बात है और राजनीतिक आंकड़े चिंता का कारण हैं, सरकार इस संकट पर सावधानीपूर्वक नजर रखे हुए है. चीन की ओर झुकाव रखने वाले अब्दुल्ला का रुख भारत के सामरिक व कूटनीतिक हितों के खिलाफ रहा है.भारत की कूटनीतिक सक्रियता व सैन्य हलचलों की खबर के बीच चीन की सरकारी मीडिया ने भारत को इस मामले से दूर रहने को कहा है.
संबंधित खबर
और खबरें