राफेल विवाद : जेटली ने कहा- हथियारों के दाम सार्वजनिक नहीं किये जा सकते
नयी दिल्ली :राफेल को लेकर छीड़े विवाद के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को लोकसभा में राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को दांव पर लगा कर एक मुद्दा खड़ा किया है. जेटली ने कहा, विमानों की कीमत सार्वजनिक नहीं की जा सकती है.... उन्होंने 2005 […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2018 7:40 PM
नयी दिल्ली :राफेल को लेकर छीड़े विवाद के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को लोकसभा में राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने राष्ट्रीय सुरक्षा को दांव पर लगा कर एक मुद्दा खड़ा किया है. जेटली ने कहा, विमानों की कीमत सार्वजनिक नहीं की जा सकती है.
उन्होंने 2005 में तत्कालीन रक्षा मंत्री प्रणव मुखर्जी के बयान का हवाला भी दिया. जेटली ने कहा कि प्रणब मुखर्जी ने भी कहा था कि हथियारों की कीमत नहीं बतायी जा सकती. गौरतलब है कि पिछले दो दिन से राफेल का मुद्दा गरमाया हुआ था.
लोकसभा में वर्ष 2018- 19 के केंद्रीय बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस अर्थव्यवस्था की धुंधली तस्वीर पेश कर रही है लेकिन आंकड़े गवाह हैं कि राजकोषीय स्थिति से लेकर सकल घरेलू उत्पाद, मुद्रा स्फीति, विदेशी मुद्रा भंडार जैसे पैमाने पर आज देश की स्थिति कांग्रेस नीत संप्रग सरकार की तुलना में कहीं बेहतर है. आईएमएफ एवं अन्य रेटिंग एजेंसी के आंकड़े का हवाला देते हुए जेटली ने कहा, ‘‘ हमें अर्थव्यवस्था के संदर्भ में जो चीजें विरासत में मिली, उसके बाद से हमारी सरकार की संरचनात्मक सुधार पहल के कारण अब स्थिति बिल्कुल अलग हो गयी है. तब (संप्रग) कोई भारत की सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्था की चर्चा कोई नहीं करता था. केंद्र में हमारी सरकार के आने के बाद पिछले तीन वर्षो में भारत की वृद्धि दर दुनिया में सर्वोच्च बनी रही.’