ईटानगर : धनकुबेर शख्स के गरीब बनने की कहानी तो सुनी ही होगी. लेकिन अरुणाचल प्रदेश के एक शांत सा गांव में किस्मत ने कुछ ऐसी पलटी मारी कि उस गांव में रहने वाले सभी लोग रातोंरात करोड़पति हो गये. दरअसल, अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले के बोमजा गांव के 31 परिवार को 40.80 करोड़ रुपये का चेक मिला. गांव के 31 परिवार पिछले पांच साल से मुआवजे की राशि का इंतजार कर रहे थे.
संबंधित खबर
और खबरें