पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत श्रीनगर के सात थाना क्षेत्रों में पाबंदियां लगायी गयी हैं. इसके अलावा उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा के त्रेहगाम इलाके में भी पाबंदियां लगायी गयी हैं. उन्होंने कहा कि श्रीनगर के सात थाना क्षेत्रों में खानयार, क्राल खुद, महाराजगंज, मैसूमा, नौहट्टा, रैनवाड़ी और सफा कदल शामिल हैं.
अधिकारी ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए एहतियाती उपाय के तहत यह पाबंदियां लगायी गयी हैं. अलगाववादी सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और मोहम्मद यासीन मलिक ने ज्वांइट रेजिस्टेंस लीडरशिप (जीआरएल) के तहत आज भट की बरसी के दिन लोगों से हड़ताल करने को कहा था.
उन्होंने लोगों से यहां सोनवार में स्थित भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह (यूएनएमओजीआईपी) के दफ्तर तक मार्च करने का भी आह्वान किया था. इस बीच, कश्मीर घाटी के अन्यत्र स्थानों पर हड़ताल की वजह से जन जीवन प्रभावित हुआ. अधिकारियों ने बताया कि समूची घाटी में दुकानें, निजी दफ्तर, पेट्रोल पंप और अन्य कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे जबकि अधिकतर हिस्सों में सार्वजनिक परिवहन सड़कों से नदारद रहा.