Home National सुंजवान आतंकी हमला : आतंकियों की गोली से घायल महिला ने दिया बच्ची को जन्म

सुंजवान आतंकी हमला : आतंकियों की गोली से घायल महिला ने दिया बच्ची को जन्म

0
सुंजवान आतंकी हमला : आतंकियों की गोली से घायल महिला ने दिया बच्ची को जन्म

जम्मू: शनिवार तड़के सुंजवान आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले में घायल एक सैनिक की पत्नी ने सेना के अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है. हमले में भारतीय सेना के जवान राइफलमैन नाजिर अहमद और उसकी पत्नी दोनों को गोली लगी थी. सेना के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि दोनों को सतवारी सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पूरी रात नाजिर की पत्नी देखभाल की.

महिला ने सीजेरियन सेक्शन ऑपरेशन के बाद रविवार को एक बच्ची को जन्म दिया. मां और बच्ची दोनों की हालत स्थिर है. शनिवार की देर रात को राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती भी घायलों से मिलने पहुंची थी और उनका हाल चाल जाना. महबूबा ने गर्भवती महिला की रिपोर्ट के बारे में खुद जानकारी ली. इस हमले में अब तक जवानों के परिवार के 11 लोग घायल हो चुके हैं, जिनमें से अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं.

इधर, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि बुरी खबरों के बीच से एक अच्छी खबर आयी है. आतंकियों के हमले के दौरान घायल महिला ने सेना के अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया है. उन्होंने बताया कि आतंकी हमले में 14 वर्षीय एक लड़के को माथे में गोलियां लगीं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी स्थिति नाजुक है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version