सुंजवान हमला: एक अन्य जवान का शव बरामद, शहीदों की संख्या हुई छह
सीआरपीएफ के आइजी जुल्फिकार हसन ने बताया कि करण नगर में मुठभेड़ अब भी जारी है. किसी भी नुकसान से बचने के लिए हम सावधानी बरत रहे हैं. वहीं , आईजी कश्मीर ने कहा कि श्रीनगर में मुठभेड़ अंतिम चरण में हैं. कभी भी मुठभेड़ खत्म हो सकता है. हमें आशंका है कि चार आतंकी यहां छिपे हैं.
बोलीं रक्षा मंत्री सीतारमण- सुंजवान हमले की कीमत चुकाएगा पाकिस्तान, जगह और समय हम तय करेंगे
आपको बता दें कि रात भर की शांति के बाद श्रीनगर में करन नगर इलाके की एक इमारत में छिपे आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हो गयी. सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच फिर से मुठभेड़ शुरू हो गयी. सुरक्षा बल आतंकवादियों पर अंतिम हमले की तैयारी कर रहे थे जब गोलीबारी फिर से शुरू हुई. मुठभेड़ में आज किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.
यहां सोमवार को हुई गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था. सीआरपीएफ ने दावा किया कि उसने करन नगर इलाके में अर्द्ध सैनिक बल के शिविर पर आतंकवादी हमले के प्रयास को विफल कर दिया.