केजरीवाल सरकार ने गिनाई तीन साल की उपलब्धियां, आरोप लगाने साथ आये शीला-माकन

नयी दिल्ली : दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने आज तीन साल पूरे कर लिये. इस मौके पर जहां आम आदमी पार्टी व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी उपलब्धियां गिनाईंऔर कहा किउनकीसरकार ने तीन साल में 70 सालों का काम कियाहै.उन्होंनेे कहा कि तीन साल मेंहमनेअपने वादे पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2018 3:35 PM
feature

नयी दिल्ली : दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की सरकार ने आज तीन साल पूरे कर लिये. इस मौके पर जहां आम आदमी पार्टी व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी उपलब्धियां गिनाईंऔर कहा किउनकीसरकार ने तीन साल में 70 सालों का काम कियाहै.उन्होंनेे कहा कि तीन साल मेंहमनेअपने वादे पूरे किये. वहीं विपक्ष कांग्रेस के दो बड़े नेता पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित व प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन केजरीवाल सरकार पर चार्जशीट के लिए एक साथ मीडिया के सामने मंच पर आये. दोनों की साझा उपस्थिति इस मायने में अहम हैं कि यह माना जाता है कि इन शीला दीक्षित व अजय माकन में काफी राजनीतिक मतभेद है. ध्यान रहे कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दोनों नेताओं को निर्देश दिया है कि वे अपने मतभेद से ऊपर उठ कर साथ-साथ पार्टी के लिए काम करें, जिसके बाद माकन ने शीला दीक्षित से मुलाकात की थी.

आज अपनी सरकार के तीन साल पूरे होने पर आम आदमी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर जनता को सीधे सवाल पूछने का विकल्प दिया. अपने ट्वीटर पर आम आदमी पार्टी ने लिखा – आप अपने सवाल थ्री ईयर आप गवर्नेंस टैग कर पूछ सकते हैं. अरविंद केजरीवाल जनता द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर स्वयं देंगे. आम जनता ने आम आदमी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर कई सवाल पूछे, जिसके जवाब भी दिये गये और आम लोगों के कुछ ट्वीट भी शामिल किये गये. जिसमें एक ट्वीट यह है कि एक आम आदमी कहता है कि मैंने अपने बच्चों को कहा है कि जब भी वोट देना केजरीवाल जी को देना. इसी तरह एक ऑटो वाले का वीडियो लगाया गया है, जिसमें वह कहता है कि हमारे लिए अरविंद केजरीवाल सबसे अच्छे इंसान हैं. पिछली सरकारें हमारी बात नहीं सुनती थीं, आप सरकार ने हमारी मांगें पूरी की हैं.

सवाल यह भी पूछा गया कि कांट्रेक्ट पर रखे गये लोगों को स्थायी न करने की स्थिति में सरकार कुछ ऐसा कर सकती है कि उनको आगे नौकरी से न निकाला जाए. इसका जवाब यह दिया गया कि दिल्ली सरकार पहले ही कांट्रेक्ट पर रखे गये रखे लोगों को नौकरी से न निकालने का फैसला ले चुकी है. इसी तरह डीटीएच बस, ऑड इवेन फार्मूले, मोहल्ला क्लिनिक से जुड़े सवाल पूछे गये, जिनका जवाब दिया गया.

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल व उनकी पूरी कैबिनेट तीन साल की उपलब्धियों को बताने एक कार्यक्रम के जरिये मीडिया से रू-ब-रू हुई, जिसमें केजरीवाल व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपनी उपलब्धियां बतायी. अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि गवर्नेंस में जो सबसे क्रांतिकारी कदम आने वाला है, वह है डोर स्टेप सर्विसेट, जो आने वाले समय में लागू हो जाएगा. पार्टी ने कहा है कि हमारी सरकार के कार्यकाल में दिल्ली का बजट 32 हजार करोड़ से बढ़कर 48 हजार करोड़ रुपये हो गया. पार्टी ने इसका श्रेय ईमानदारी से कार्य करने को दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version