बेंगलुरु में पांच मंजिला इमारत ढहने से 3 लोगों की मौत, 7 घायल

बेंगलूरू : कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू में गुरुवार को पांच मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य जख्मी हो गए. पुलिस ने बताया कि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2018 7:01 PM
feature

बेंगलूरू : कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू में गुरुवार को पांच मंजिला एक निर्माणाधीन इमारत ढह गई. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य जख्मी हो गए. पुलिस ने बताया कि कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बचाव अभियान युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.

एक घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है. बेंगलूरू के मेयर आर संपत राज ने बताया कि मलबे से दो मजदूर मृत मिले जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. दमकल और पुलिस के कर्मियों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है. व्हाइटफील्ड मंडल के पुलिस उपायुक्त अब्दुल अहद ने बताया कि इमारत एचएसआर लेआउट’ के रफीक की है.

उन्होंने कहा, हम और जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. इस इमारत को किरायेदारों के लिए बनाया गया था, लेकिन बाद में मालिक ने इसे वाणिज्य इमारत में बदलने की कोशिश की. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि निर्माण छह साल पहले शुरू किया गया था, मगर निर्माण को बीच में ही रोक दिया गया था. छह महीने पहले निर्माण फिर से शुरू हुआ था.

* कर्नाटक के विकास मंत्री ने दिया जांच का आदेश

कर्नाटक के विकास मंत्री केजे जॉर्ज ने कहा, हम राहत बचाव पर ध्यान दे रहे हैं. सभी पक्षों की जांच होगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version