इंदौर : मध्यप्रदेश के मुंगावली और कोलारस उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है. मतदाता शाम पांच बजे तक मताधिकार का उपयोग कर सकते हैं. उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है.दोपहर 1 बजे तक कोलारस में 44.84 फीसदी और मुंगावली में 47.01 फीसदी मतदान हो चुका है. मतदान करवाने की जिम्मेदारी तीन हजार से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी को दी गयी है. पहली बार 30 मतदान केंद्रों पर वेब कास्टिंग करवायी जा रही है.
उपचुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. मुंगावली की बात करें तो यहां 8 अर्धसैनिक बल और 2 एसएएफ की कंपनियां तैनात की गयी हैं. वहीं मतदान केंद्रों पर 43 पेट्रोलिंग पार्टियां निगरानी में लगी हुई है. कोलारस के बूथ नंबर 57 पर ईवीएम खराब होने के कारण वोटिंग देर से शुरू हुई. ईवीएम में दिक्कत होने से यहां लंबी लाइन लग गयी. सूचना के बाद मशीन को बदला गया और मतदान शुरू हुआ.
कांग्रेस को जिताएगी जनता:बृजेश सिंह
मुंगावली के कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश सिंह ने सुरेल में सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया और कहा कि जनता इस बार भी कांग्रेस को जिताएगी. मुझे इसका पूरा विश्वास है. वहीं कोलारस से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव ने खतौरा में वोटिंग की. कोलारस के दिगोद गांव में मतदान के दौरान वोटरों के बीच हल्की नोंकझोंक की खबर है. कुछ जगह पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर मतदान केंद्रों के बाहर वोटरों को भाजपा प्रत्याशी का फोटो और चिन्ह लगी हुई पर्चियां बांटने का आरोप लगाया है. इसकी शिकायत कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की है.
उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा सील
वोटिंग को देखते हुए दोनों विस क्षेत्र में अवकाश घोषित कर दिया गया है. मुंगावाली में मतदान के लिए बनाये गये 264 केंद्रों में से 114 केंद्र संवेदनशील हैं, जहां पर अतिरिक्त सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. सुरक्षा के मद्देनजर शिवपुरी और अशोकनगर को जोड़ने वाली उत्तर प्रदेश और राजस्थान की सीमा को सील किया गया है.
एक नजर दोनों विस क्षेत्रों पर भी डालें
मुंगावली (अशोक नगर) से बृजेंद्र सिंह यादव को कांग्रेस ने मैंदान में उतारा है जबकि यहां से बाई साहेब भाजपा प्रत्याशी हैं. इस विधानसभा में कुल 1,91,009 मतदाता हैं. कोलारस (शिवपुरी) की बात करें तो यहां महेंद्र सिंह यादव कांग्रेस प्रत्याशी हैं जबकि देवेंद्र जैन को भाजपा ने यहां से प्रत्याशी बनाया है. इस विधानसभा में कुल 2,44,457 मतदाता हैं.
बीजापुर उपचुनाव में दोपहर तक 35 फीसद मतदान
ओडिशा की बीजापुर विधानसभा सीट के लिये शनिवार को हो रहे उपचुनाव में दोपहर तक 35 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल कर लिया था. एक निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ था और शाम पांच बजे तक चलेगा. पिछले साल अगस्त में कांग्रेस विधायक सुबल साहु के निधन की वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. अधिकारी ने कहा, ‘‘मतदान शांतिपूर्ण और सुचारू तरीके से चल रहा है, वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) में तकनीकी गड़बड़ियों की वजह से कुछ मतदान केंद्रों पर थोड़ी देर के लिये व्यवधान रहा.’ बारगढ़ जिले स्थित इस विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं, खासतौर पर यहां और आसपास के इलाके में चुनाव पूर्व हुई हिंसा के मद्देनजर सुरक्षा सख्त रखी गयी है.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी