दमन में बोले पीएम मोदी- जनसभा ऐतिहासिक है, न सिर्फ संख्या के आधार पर…

सूरत: दमन में कई योजनाओं की शुरुआत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दमन की जनसभा ऐतिहासिक है… न सिर्फ इसमें आने वाले लोगों की संख्या के आधार पर, बल्कि इसलिए भी क्योंकि यहां से विकास परियोजनाएं लॉन्च हो रही हैं.उन्होंने कहा कि दमन को खुले में शौच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2018 1:35 PM
an image

सूरत: दमन में कई योजनाओं की शुरुआत करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दमन की जनसभा ऐतिहासिक है… न सिर्फ इसमें आने वाले लोगों की संख्या के आधार पर, बल्कि इसलिए भी क्योंकि यहां से विकास परियोजनाएं लॉन्च हो रही हैं.उन्होंने कहा कि दमन को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए मैं यहां के लोगों और स्थानीय प्रशासन को बधाई देता हूं. यह एक बड़ा कदम है.

दमन में कई योजनाओं की शुरुआत करने के बाद वे दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की जयंती पर तमिलनाडु सरकार की अम्मा ‘टू व्हीलर स्कीम’ को लॉन्च करेंगे. यह स्कीम जयललिता की ड्रीम स्कीम थी. मोदी का पुडुचेरी जाने का भी कार्यक्रम है.

आइए जानते हैं ‘अम्मा टू व्हीलर स्कीम’ के बारे में…

‘अम्मा टू व्हीलर स्कीम’ जे जयललिता के 70वीं जन्मदिन पर लॉन्च हो रहा है. इस योजना के तहत महिलाओं को दुपहिया वाहन खरीदने पर 25 हजार रुपये की सब्सिडी मिलेगी. योजना कामकाजी महिलाओं को ध्यान में रखकर तैयार की गयी है. आपको बता दें कि साल 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान जयललिता ने इस स्कीम की घोषणा की थी.

पुडुचेरी का कार्यक्रम
पीएम मोदी चेन्नई से पुडुचेरी रवाना होंगे, जहां अरविंदो आश्रम में आध्यात्मिक गुरु अरविंदो को श्रद्धांजलि देंगे. यहां अरविंदो एजुकेशन सेंटर में छात्रों से भी वे बात करेंगे. मोदी ऑरोविल शहर के गोल्डन जुबली सेलिब्रेशन के मौके पर एक रैली में डाक टिकट जारी करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version