हज यात्रा : सब्सिडी खत्‍म होने के बाद मक्‍का के Air Fare में भारी कटौती, जानें किराया…

नयी दिल्ली : हज यात्रा 2018 में सरकारी सब्सिडी समाप्त करने के बाद सरकार ने भारतीय हज यात्रियों के लिये किराये में कमी की है. यह कमी अगल-अलग स्थानों के लिये 15 से 45 प्रतिशत तक की गयी है. अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को इस आशय की जानकारी दी. नकवी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2018 3:20 PM
an image

नयी दिल्ली : हज यात्रा 2018 में सरकारी सब्सिडी समाप्त करने के बाद सरकार ने भारतीय हज यात्रियों के लिये किराये में कमी की है. यह कमी अगल-अलग स्थानों के लिये 15 से 45 प्रतिशत तक की गयी है. अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को इस आशय की जानकारी दी. नकवी ने कहा, ‘हज 2018 जहां एक तरफ बिना सरकारी सब्सिडी के होगा, वहीं बहुत समय बाद हज यात्रा के लिये हवाई किराया सबसे सस्ता होगा. इस बार हज यात्रा किराया दिसंबर 2013 में हज 2014 के लिये निर्धारित किराये की तुलना में काफी कम होगा.’

इस बार हज यात्रा के लिये कश्मीर के यात्रियों को दिल्ली से भी जाने का विकल्प दिया गया है. वहीं इंदौर के हज यात्री भोपाल और मुम्बई के रास्ते हज यात्रा पर जा रहे हैं. मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2013 में संप्रग सरकार द्वारा हज 2014 के लिये घोषित मुंबई से हज यात्रा का हवाई किराया 98,750 रूपये था जो अब घट कर 57,857 रूपये हो गया है.

श्रीनगर से किराया 2013-14 में 1,98,350 रूपये था जो अब घटाकर 1,01,400 रूपये कर दिया गया है. अहमदाबाद से किराया 98,750 रूपये से घटकर 2018 में 65,015 रूपये कर दिया गया है, जबकि औरंगाबाद से किराया 2013-14 में 1,18,450 रूपये से घटाकर 84,946 रूपये कर दिया गया है. दिसंबर 2013 में संप्रग सरकार द्वारा हज 2014 के लिये घोषित बेंगलुरु से हज यात्रा का हवाई किराया 1,04,950 रूपया था जो अब घट कर 82,419 रूपया कर दिया गया है.

भोपाल का किराया 1,27,750 रूपये से घटकर 2018 में 91,090 रूपये कर दिया गया है जबकि कोच्चि का किराया 2013-14 में 1,04,950 रूपये से घटाकर 74,431 रूपये कर दिया गया है. गया से हज यात्रा का किराया 1,46,500 रूपये था जो अब घटकर 98,852 रूपया हो गया है जबकि चेन्नई से किराया 1,05,000 रूपये था जो अब 77,181 रूपये हो गया है. गोवा से किराया 2013-14 में 1,27,450 रूपये था जो 2018 में 82,730 रूपये कर दिया गया है.

मेंगलूर से किराया पहले 1,45,250 रूपये था जो 2018 में घटाकर 84,280 रूपये कर दिया गया है. वाराणसी से हज यात्रा का किराया 1,12,300 रूपये से घटाकर 2018 में 92,004 रूपये हो गया है. कोलकाता से हज यात्रा का किराया 2013-14 में 1,12,450 रूपये था जो 2018 में 89,589 रूपये कर दिया गया है. लखनऊ से किराया पहले 1,06,750 रूपये था जो 2018 में घटाकर 78,933 रूपये कर दिया गया है, जबकि नागपुर से किराया 1,16,950 रूपये से घटाकर अब 70,680 रूपये हो गया है.

नकवी ने कहा कि मोदी सरकार लगातार दूसरे साल भी भारत के हज कोटे में बढ़ोत्तरी करने में सफल हुई और आजादी के बाद पहली बार भारत से साल 2018 में रिकार्ड 1,75,025 हज यात्री जायेंगे. इस वर्ष हज यात्रा एयर इंडिया, सऊदी एयरलाइन्स और फ्लाइनास के माध्यम से होगी. एयरइंडिया के लिये चेन्नई, गोवा, नागुपर, श्रीनगर, कोलकाता, मुम्बई को केंद्र बनाया गया है जबकि सऊदी एयरलाइन्स के लिये अहमदाबाद, बेंगलूर, कोच्चि, दिल्ली, हैदराबाद, जयपुर तथा फ्लाइनास के लिये औरंगाबाद, भोपाल, मेंगलूर, गया, गुवाहाटी, रांची को केंद्र बनाया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version