Home National शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन पर उपराष्ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताया

शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन पर उपराष्ट्रपति नायडू, प्रधानमंत्री मोदी ने शोक जताया

0


नयी दिल्ली :
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांची मठ के प्रमुख शंकराचार्य जयेंद्र सरस्वती के निधन पर आज दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि शंकराचार्य ने समाज की अनुकरणीय सेवा की है जिसके कारण वह अनुयायियों के मन-मस्तिष्क में हमेशा जीवित रहेंगे. कांची शंकर मठ के 82 वर्षीय प्रमुख का दिल का दौरा पड़ने के बाद आज तमिलनाडु के कांचीपुरम में निधन हो गया.

उन्होंने बैचेनी की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल ले जाया गया था. नायडू ने ट्वीट किया, ‘‘ कांची पीठाधिपति श्री जयेंद्र सरस्वती को मेरी श्रद्धांजलि. उन्होंने मोक्ष प्राप्त किया. मानव कल्याण और आध्यात्मिकता के प्रसार में उनका योगदान अन्य लोगों के लिए हमेशा प्रेरणा बना रहेगा.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शंकराचार्य अपनी अनुकरणीय सेवा और पावन विचारों के चलते लाखों अनुयायियों के मन-मस्तिष्क में हमेशा जीवित रहेंगे. मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ जगदगुरु पूज्यश्री जयेंद्र सरस्वती शंकराचार्य अनगिनत सामुदायिक सेवा पहलों के अगुवा थे. उन्होंने उन संस्थानों को बढ़ावा दिया जिन्होंने गरीबों और वंचित तबके के लोगों की जिंदगी बदल दी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version