SSC पेपर लीक: आंदोलन कर रहे छात्रों को ऐसे किया जा रहा है परेशान, टॉयलेट में लटका ताला

नयी दिल्ली : पेपर लीक के विरोध में एसएससी आयोग के बाहर छात्रों का धरना प्रदर्शन रविवार को छठे दिन भी जारी है. छात्र सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित एसएससी बिल्डिंग के बाहर धरने पर बैठें हैं. छात्र पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसी बीच आज इन छात्रों से मिलने मशहूर समाजसेवी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2018 10:51 AM
feature

नयी दिल्ली : पेपर लीक के विरोध में एसएससी आयोग के बाहर छात्रों का धरना प्रदर्शन रविवार को छठे दिन भी जारी है. छात्र सीजीओ कॉम्पलेक्स स्थित एसएससी बिल्डिंग के बाहर धरने पर बैठें हैं. छात्र पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. इसी बीच आज इन छात्रों से मिलने मशहूर समाजसेवी अन्ना हजारे भी पहुंचे.

इस खबर के इतर, आंदोलनकारी छात्रों ने परेशानी मीडिया के साथ शेयर की. एक आंदोलनकारी छात्र ने कहा कि हमें परेशान करने के लिए यहां आसपास मौजूद सभी टॉयलेट में ताला लगा दिया गया है. यहां हजारों छात्र आंदोलन कर रहे हैं. टॉयलेट बंद होने के कारण हमें परेशानी हो रही है. इस संबंध में सोशल मीडिया पर भी #SSCToiletClosed ट्रेंड कर रहा है जिसपर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

जया सिंह ने लिखा है कि भाजपा सरकार पूरे देश में टॉयलेट बनाने की बात करती है लेकिन यहां जानबूझ कर टॉयलेट को बंद कर दिया गया है. महिलाओं के बारे में सोचो… दीपक कुमार लिखते हैं कि ऐसा करके हमारे मौलिक अधिकार का हनन किया जा रहा है… सुमित शर्मा लिखते हैं कि दिल्ली पुलिस ने आंदोलन स्थल के आसपास के टॉयलेट को बंद कर दिया है. हमारे भाई-बहन को प्रताडित किया जा रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version