नयी दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के करीबी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक भविष्यवाणी की है.
उन्होंने पीएम मोदी के सत्ता जाने के संबंध में भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि 15 अगस्त 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आखिरी बार लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे और यहां के प्राचीर से देश को संबोधित कर पाएंगे. मैं ये बातें दीवार पर लिखता हूं. 2019 में पीएम मोदी लाल किले से भाषण नहीं दे पाएंगे. ये मैं विपक्षी दलों और टीएमसी की ओर से चुनौती देता हूं.
यहां चर्चा कर दे कि यह पहली बार नहीं है जब टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम मोदी पर तीखा प्रहार किया हो. यदि आपको याद हो तो इसी साल फरवरी में राज्यसभा में दिये गये भाषण में डेरेक ओ ब्रायन ने इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महिषासुर से की थी.
डेरेक ओ ब्रायन ने राक्षस ‘महिषासुर’ का जिक्र करते हुए कहा था, वह भी सोचता था कि उसे कोई हरा नहीं कर सकता है, लेकिन सारी अच्छी शक्तियां महिला के रूप में एक साथ आकर उसको खत्म कर दिया था. डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि मैं इस देश से भी यही उम्मीद करता हूं.
PM Narendra Modi will deliver his last speech as Prime Minister from ramparts of Red Fort on 15 Aug 2018. Writing is on the wall. In 2019, he will not deliver that speech in Red Fort. This is our challenge on behalf of TMC and all the opposition parties: Derek O'Brien, MP TMC pic.twitter.com/M2nM64vF3N
— ANI (@ANI) March 4, 2018
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी